Victim Alleges Assault and Robbery by Unknown Youths in Jagatpur युवक ने लगाया मारपीट व रुपए छीनने का आरोप, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsVictim Alleges Assault and Robbery by Unknown Youths in Jagatpur

युवक ने लगाया मारपीट व रुपए छीनने का आरोप

Raebareli News - जगतपुर के एक गांव में विजय सिंह ने चार-पांच अज्ञात युवकों पर मारपीट और दस हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार रात गंगा एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 13 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने लगाया मारपीट व रुपए छीनने का आरोप

जगतपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मारपीट व रुपए छीनने का आरोप चार पांच अज्ञात लोगों पर लगाया है। पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि पुलिस रुपए छीनने की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना हुई है। थाना क्षेत्र जिगना के रहने वाले विजय सिंह पुत्र गिरजेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे तीन चार दबंग युवक बाइक रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उसकी जेब में रखे दस हजार रुपए भी छीन लिए। आरोप है कि शोर गुल मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दबंग युवक फरार हो गए। पीड़ित की ओर से थाने में दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी मृत्युंजय बहादुर ने बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। रुपए छीनने का आरोप गलत है। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।