व्हाट्सएप पर मिला प्रश्न पत्र, बोर्ड पर लिखे सवाल; प्राइमरी स्कूलों में एग्जाम का हाल
- कई विद्यालयों में प्रश्नपत्र भी शिक्षकों को परीक्षा से आधा घंटे पहले व्हाट्सएप पर मिल रहे हैं। शिक्षक भी ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न उतारकर परीक्षा करा रहे हैं। परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 23 से 28 दिसंबर के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी हैं।
UP Primary School's Exam: यूपी के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में सर्द हवाओं से बच्चों की उपस्थिति तो चिंता का विषय बनी हुई है। साथ ही कई विद्यालयों में प्रश्नपत्र भी शिक्षकों को परीक्षा से आधा घंटे पहले व्हाट्सएप पर मिल रहे हैं। शिक्षक भी ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न उतारकर परीक्षा करा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 23 से 28 दिसंबर के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी हैं। परीक्षा के लिए आगरा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से मॉडल प्रश्न पत्र कराकर खंड शिक्षाधिकारियों को उपलब्ध कराए गए हैं।
सोमवार को प्राथमिक में मौखिक परीक्षा थी। कक्षा छह से आठ तक उच्च प्राथमिक की लिखित परीक्षा थी। कक्षा छह से आठ तक लड़कों ने कृषि विज्ञान और लड़कियों ने गृह शिल्प की पहली परीक्षा दी। स्थिति ये थी कि परीक्षा से आधा घंटे पहले शिक्षक-शिक्षिकाओं को व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा गया। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न उतारकर परीक्षा संपन्न कराई। जबकि, शासन का साफ निर्देश है कि मॉडल प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही उसकी फोटो कॉपी इत्यादि कराकर परीक्षा कराएं, जिसकी धनराशि कंपोजिट ग्रांट से दी जाएगी। इधर, पहले दिन की परीक्षा में छात्र उपस्थिति ने परेशानियां खड़ी कर दीं। सर्द हवाओं के बीच बच्चे भी काफी कम संख्या में पहुंचे।
क्या बोले बीएसए
आगरा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में मॉडल प्रश्न पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से बनवाए गए हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा शुरू होने से पूर्व व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार शिक्षक परीक्षा संपन्न कराएं।