Hindustan Special: यूपी की इस घोड़ी की कीमत है एक करोड़, कारनामे देख आप रह जाएंगे दंग
- यूपी के बरेली में रामगंगा किनारे लगे चौबारी मेले में इन दिनों एक घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है, उसकी कीमत। राधा नामक इस घोड़ी की कीमत 70 लाख रुपये तक लग चुकी है।
यूपी के बरेली में रामगंगा किनारे लगे चौबारी मेले में इन दिनों एक घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण है, उसकी कीमत। राधा नामक इस घोड़ी की कीमत 70 लाख रुपये तक लग चुकी है लेकिन उसका मालिक एक करोड़ रुपये से कम में बेचने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि नुकरा प्रजाति की राधा नामक यह घोड़ी संगीत की धुन पर नाचती भी है। अपने इस गुण और कद-काठी के कारण कई राज्यों में लगे मेलों में पुरस्कार भी जीत चुकी है।
बरेली के धौराटांडा स्थित आरए स्टड फॉर्म हाउस के मालिक राज आर्यन के स्तबल में कई घोड़े-घोड़ियां हैं। वह इसका पालन पोषण कर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर बेचते हैं। आर्यन का कहना है कि फिलहाल उनके पास 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक के घोड़े-घोड़ी हैं। इसमें सबसे महंगी है नुकरा प्रजाति की घोड़ी राधा। बकौल आर्यन, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के सारंगखेड़ा यात्रा उत्सव में भी वह राधा को लेकर गए थे। वहां उसकी कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई लेकिन उन्होंने इसकी मांग एक करोड़ रखी है। उनका कहना है कि यह घोड़ी संगीत की धुनों पर नाचती भी है। साथ ही मुंबई से लेकर कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में लगे मेले और उत्सवों में यह पुरस्कार भी जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें : बरेली में चौबारी मेला शुरू, पाकिस्तानी मूल के घोड़े की है सबसे ज्यादा डिमांड
हर दिन सात लीटर दूध पीती है छह साल की यह घोड़ी
बरेली के धौराटांडा स्थित आरए स्टड फॉर्म हाउस के स्तबल में रहने वाली राधा नामक घोड़ी की डाइट भी अन्य से अलग है। राज आर्यन ने बताया कि इसकी उम्र छह साल है और ऊंचाई छह फीट। इसके डाइट में हर दिन सात लीटर दूध के साथ मक्का, राई का तेल, बादाम, गवरान अंडे शामिल हैं। फॉर्म हाउस में इसकी देखरेख के लिए अलग से तीन लोग लगाए गए हैं। साथ ही भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में कुछ दिनों के अंतराल पर इसका मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है।
चौबारी मेले में ‘राधा’ के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
रामगंगा के चौबारी मेले में राधा की अदा, खूबसूरती, चाल और रुबाब हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। मेले में इस घोड़ी के साथ सेल्फी लेने वालों की इन दिनो होड़ मची हुई है।