Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Press conference of Lawrence Bishnoi s shooter after half encounter Three suspended including SSP Inspector in action

लॉरेंस बिश्नोई का शूटर हॉफ एनकाउंटर के बाद भी करता रहा दिल की बातें, पुलिस वाले मुंह ताकते रहे, तीन नपे

लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर को मीडिया के सामने प्रेस कांफेंस जैसी छूट देने को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने शुक्रवार को दरोगा समेत तीन को सस्पेंड कर दिया है। मथुरा में गुरुवार की सुबह हाफ एनकाउंटर के बाद उसे पकड़ा गया था।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 10:08 PM
share Share

लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर को हाफ एनकाउंटर के बाद अस्पताल लाया गया। यहां किसी नेता की तरह वह मीडिया से अपने दिल की बातें करता रहा। तरह तरह के सवालों का जवाब देता रहा। इसके बाद भी उसके साथ मौजूद पुलिस वाले मुंह ताकते रहे। मीडिया के सामने प्रेस कांफेंस जैसी इस छूट को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने शुक्रवार को दरोगा समेत तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।

मथुरा में गुरुवार की सुबह हाफ एनकाउंटर के बाद उसे पकड़ा गया था। इसके बाद अस्पताल में ही वह मीडिया वालों से बातचीत करता रहा। सलमान खान से लेकर बाबा सिद्दीकी तक हर मामले में उसने खुलकर बातचीत की। इस दौरान उसके साथ तैनात दारोगा और सिपाही आराम से खड़े होकर मीडिया और शूटर के बीच सवाल जवाब सुनते रहे। इसका वीडियो भी बनता रहा। इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी ने एक्शन लिया है। वहीं अब उसे बी-वारंट पर दिल्ली ले जाने की तैयारी है।

बता दें कि 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में नादिरशाह की स्कूटी सवार शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उसको नौ गोलियां मारी गई थीं। घटना के बाद से दिल्ली पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी। तभी बाबा हाशिम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश का नाम सामने आया था। पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार को योगेश कुमार उर्फ राजू निवासी राज चौक, कट्टा बहरामपुरा, कोतवाली बदायूं की लोकेशन दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस को मथुरा में मिली।

ये भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी कोई भला आदमी नहीं था, हाफ एनकाउंटर में पकड़ाए लॉरेंस का शूटर बोला

लोकेशन के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच और रिफाइनरी पुलिस की गुर्गे से बाद रेलवे स्टेशन रोड के पास मुठभेड़ हो गयी। इसमें शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। उसे भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद उसे पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया।

ये भी पढ़ें:सलमान के पीछे लगा है लॉरेंस बिश्नोई, माफी मांग लें, शार्प शूटर ने खोले कई राज

पुलिस पर आरोप का वीडियो वायरल

कुछ मीडियाकर्मियों को योगेश ने अस्पताल में ही पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए बयान दिया था। उसने सलमान खान के लिए कहा था कि वे माफी मांग लें तो ही बढ़िया। बाबा सिद्दीकी के बारे में कहा था कि वह सही आदमी नहीं थे। बीच में आएंगे तो क्या होगा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस लापरवाही पर एसएसपी मथुरा शैलेष कुमार पांडे ने एक उप निरीक्षक व दो पुलिस कर्मियों को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें