सलमान खान के पीछे लगा है लॉरेंस बिश्नोई, माफी मांग लें, एनकाउंटर में घायल शूटर ने खोले कई राज
मथुरा में हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़े गए कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर योगेश के तेवर घायल होने के बाद भी बेहद आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। उसने कहा कि सलमान खान लॉरेंस से मांफी मांग लें, यही सही रहेगा।
मथुरा में हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़े गए कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर योगेश के तेवर घायल होने के बाद भी बेहद आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। उसने कहा कि सलमान खान लॉरेंस से मांफी मांग लें, यही सही रहेगा। मुठभेड़ में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में योगेश ने पत्रकारों को लॉरेंस और उसके गिरोह को लेकर खुलकर जानकारी दी। साफ कहा कि देश-विदेश में लॉरेस विश्नोई के गिरोह के बहुत सदस्य हैं। उसने यह भी कहा कि सलमान खान के पीछे लॉरेंस के लोग लगे हैं।
सलमान खान के बारे में किये एक सवाल पर योगेश ने कहा कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लेनी चाहिये, तो ही बढ़िया है। योगेश इसके साथ ही बोला बरना, फिर कुछ सोचते हुए बोला कि मेरे खयाल से तो मांफी मांग ही ले वो। लॉरेंस ने कहा है कि सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर मांफी मांग लें। योगेश बोला कि सलमान को लेकर लॉरेंस खुद ही योजना बना रहे हैं। उसने स्वीकारा कि सलमान के पीछे लोग लगे हुए हैं। यही नहीं योगेश ने कहा कि यूपी में उसके ऊपर दो मुकदमे लगाये गये थे, जिसमें एक मुकदमा 2018 में कासगंज में बॉबी जैन की हत्या का था। उसमें उसे बरी कर दिया गया।
दो-तीन मिनट हुई थी लॉरेंस से बात
लॉरेंस बिश्नोई को लेकर किये सवाल पर योगेश ने कहा कि उसकी लॉरेंस से दो-तीन माह पहले उनसे एक काम को लेकर बातचीत हुई थी। क्या काम था, इस पर योगेश ने कहा कि नादिरशाह को लेकर बात हुई थी। योगेश ने कहा कि वह सलमान की रैकी में शामिल नहीं था। उसने कहा कि वह हासिम बाबा गैंग से है और वह उन्हीं के लिए काम करता है। हासिम बाबा लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है और उसी के जरिये वह लॉरेंस से जुड़ा है।
योगेश ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व ही उससे जुड़ा है। कुछ बंदे जो लॉरेंस से पहले से ही जुड़े हुए थे, उन्होंने लॉरेंस से उसकी बात करायी थी। लॉरेंस से जेल से उनसे बात की थी। वह लॉरेंस उन्हें एक काम सोंपा था। दो-तीन मिनट बात हुई थी। योगेश ने बताया कि इसमें पैसे का कोई मतलब नहीं था, भाईचारे में लॉरेंस का काम करते हैं। लॉरेंस उनकी सपोर्ट करते हैं और वह लॉरेंस की सपोर्ट करते हैं।
दाउद से कनेक्शन थे बाबा सिद्दिकी के
सलमान और बाबा सिद्दीकी को लेकर किये सवाल पर योगेश ने कहा कि कुछ लोग बीच में आरहे हैं तो फिर कुछ न कुछ तो होगा ही। बाबा सिद्दीकी सही आदमी तो था नहीं। उस पर मकोका केस लगा हुआ था। सही आदमी पर तो मकोका का केस लगेगा नहीं। योगेश ने कहा कि बाबा सिद्दिकी के दाउद से भी कनेक्शन थे।
देश ही नहीं विदेश में भी है लॉरेंस गिरोह
योगेश ने कहा कि लॉरेंस विश्नोई गिरोह के सदस्य हिन्दुस्तान ही नहीं हिन्दुस्तान के बाहर भी हैं। उसने कहा कि हिन्दुस्तान में तो लॉरेंस गिरोह के बहुत सदस्य हैं।
बदायूं से लाई पुलिस
शार्प शूटर योगेश ने बताया कि पुलिस उसे बदायूं से पकड़कर यहां लाई थी। उसने कहा कि पुलिस ने उसे अपराध की दुनियां धकेला है। वह हासिम बाबा गैंग में है और वह गैंग भी लॉरेंस विश्नोई चलाता है। गैंग का अगला तारगेट कौन है, इस पर योगेश बोला कि वह तो जेल जा रहा है, अब वो ही जानें।
सोशल मीडिया टारगेट सेट करने में होता है सहायक
योगेश ने टारगेट सेट करने को लेकर भी खुलकर बताया। उसने बताया कि टारगेट के बारे में जानकारी लेने में सोशल मीडिया बहुत सहायक होता है। टारगेट फिक्स हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर उसके बारे में सारी जानकारी एकत्र कर ली जाती है।