Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparations to cancel dozens of trains due to fog railway officers are brainstorming

कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें निरस्त करने की तैयारी, रेलवे अफसर कर रहे मंथन

  • जिन ट्रेनों को आगामी एक दिसंबर से निरस्त करने की तैयारी है। उनमें अपडाउन की स्थिति में 20 से 25 हजार यात्री प्रभावित होने का अनुमान रेलवे लगा रहा है। इन यात्रियों को विकल्प के तौर पर दूसरी ट्रेनें होंगी, जिसमें खाली सीटें होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। वरिष्‍ठ संवाददाताSat, 16 Nov 2024 05:53 AM
share Share

कोहरे के चलते इस वर्ष भी ट्रेनों को निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी तीन महीने के लिए निरस्त करने की सूचना जारी कर दी गई है। बाकी ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने की सूची पर रेलवे के कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग विभाग के अफसर मंथन कर रहे हैं। कुछ ट्रेनों के ट्रिप में तीन माह तक कटौती की जाएगी। रेलवे के मुताबिक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे को लेकर ट्रेनें निरस्त और ट्रिप में कटौती की जाती है। अभी इसकी सूची जारी होने वाली है।

दूसरी ट्रेनें होंगी विकल्प

जिन ट्रेनों को आगामी एक दिसंबर से निरस्त करने की तैयारी है। उन ट्रेनों में अपडाउन की स्थिति में 20 से 25 हजार यात्री प्रभावित होने का अनुमान रेलवे लगा रहा है। इन यात्रियों को विकल्प के तौर पर दूसरी ट्रेनें होंगी, जिसमें खाली सीटें होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।

कोहरे के चलते इस वर्ष भी ट्रेनों को निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी तीन महीने के लिए निरस्त करने की सूचना जारी कर दी गई है। बाकी ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने की सूची पर रेलवे के कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग व इंजीनियरिंग विभाग के अफसर मंथन कर रहे हैं। कुछ ट्रेनों के ट्रिप में तीन माह तक कटौती की जाएगी। रेलवे के मुताबिक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे को लेकर ट्रेनें निरस्त और ट्रिप में कटौती की जाती है। अभी इसकी सूची जारी होने वाली है।

इनके घट सकते हैं फेरे

-ट्रेन 15036-15035 अप डाउन काठगोदाम-दिल्ली एक्स.

-ट्रेन नंबर 25036-25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस

- ट्रेन नंबर लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास जाम से बढ़ रहा प्रदूषण

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से अटल चौक और लालबाग जाने वाली सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। एक साथ बड़ी संख्या में वाहनों से निकल रहा धुआं हवा को जहरीली बना रहा है। शहर के अन्य इलाकों में भी जाम की स्थिति बनने से प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण बोर्ड ने ट्रैफिक पुलिस को दूसरी बार नोटिस भेजा है। साथ ही खुले में रखी निर्माण सामग्री पर कार्रवाई न होने पर नगर निगम को भी नोटिस भेजा गया है।

अटल चौक तक जाने वाली रोड पर भी वाहनों की लम्बी कतारें लग रही हैं। जिनको बाएं मुड़ना है उनका रास्ता जल्दी निकलने की होड़ में सीधे जाने वाले वाहन रोक दे रहे हैं। वहीं, तालकटोरा मिल रोड पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस सड़क पर एक दर्जन के करीब निर्माण सामग्रियों की दुकानें मिलीं। निर्माण सामग्री खुले में रखी थी। ऐसे में वाहनों के गुजरने से बालू, मोरंग के कण हवा में घुल रहे थे।

तालकटोरा, लालबाग अलीगंज रेड जोन में

बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ का एक्यूआई और बढ़ गया। यह 269 दर्ज किया गया। साथ ही तालकटोरा, लालबाग और अलीगंज में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक था कि रेड जोन में आ गए। तालकटोरा का एक्यूआई 309, लालबाग का 341, अलीगंज का 304 रहा। इसी तरह इन्दिरा नगर का 175, गोमती नगर का 231 दर्ज हुआ।

आज भी सुबह हो सकता है कोहरा

सुबह घना कोहरा होने की वजह से कई इलाकों में गाड़ियों की लाइटें ऑन करनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी सुबह कोहरा होने का अंदेशा है। दोपहर बाद हवा की गति बढ़ने से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र के अनुसार अधिकतम तापमान 29.9 और न्यूनतम 16.3 सेल्सियस रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें