पानी लेने के बहाने प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, दोनों मनाने लगे रंगरेलियां, नजारा देख शर्मसार हो गए घर वाले
- शाहजहांपुर जिले में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका और प्रेमिका रंगरेलियां मना रहे थे तभी लड़की के घर वाले पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक युवक को प्रेम-प्रसंग करना भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पास पहुंचा। प्रेमिका को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी उससे मिलने के लिए बेताब हो गई और पानी का बहाना करके उससे मिलने के लिए घर से निकल गई। दोनों के मिलने की जानकारी लड़की के घर वालों को नहीं थी। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ चली गई और दोनों रंगरेलियां मनाने लगे। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं पहुंची तो उसके घर वाले उसकी खोजबीन के लिए पहुंचे। लड़की के घर वालों ने दोनों को जब आपत्तिजनक हालत में देखा तो शर्मसार हो गए। घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया, हालांकि प्रेमी इस बीच भाग निकला। लड़की के घर वालों ने प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखवा दिया। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
बंडा क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, रविवार रात युवती पानी लेने के बहाने घर के बाहर लगे नल पर पानी लेने के लिए गई थी। इस दौरान उसका प्रेमी पड़ोस में खड़ा था और प्रेमी प्रेमिका दोनों मकान से कुछ दूरी पर जाकर दोनों रंगरलियां मनाने लगे। काफी समय बीत जाने पर युवती घर वापस नहीं आई तो युवती के परिवार वालों ने चिंता जताई और इधर उधर तलाश किया तो मकान से कुछ दूरी पर दोनों आपत्ति जनक पाए गए। इसी बीच युवती का प्रेमी मौका पाकर भाग निकला।
सुबह युवती के परिवार वालों ने युवती पर दबाव बनाते हुए युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने युवती व उसके परिवार वालों को थाने पर बिठाकर बातचीत की तो युवती ने कोई सही बयान नहीं दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि युवती अपने बयान में दुष्कर्म न होने की बात कह रही है। वहीं उसके परिवार वाले दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच चल रही है।
पीलीभीत में प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने पर चढ़ा पारा, मुकदमा दर्ज
पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की गजरौला खास निवासी प्रवीण वर्मा से जान पहचान हो गई। नजदीकी बढ़ने के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विवाह की बात पर आरोपी टाल-मटोल करता रहा। कुछ दिन पहले युवक का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। जानकारी लगने के बाद युवती के होश उड़ गए। प्रेमी से शादी की जिद पर युवती उसके घर पहुंच गई। इसके बाद उसने काफी हंगामा काटा। युवक के इंकार करने पर मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। पुलिस ने प्रेमी के अलावा राजेंद्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया शादी का झासा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।