Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़premi se milne pahunchi premika dono manane lage rangreliyan nazara dekh kar sharmsaar ho gaye ghar wale

पानी लेने के बहाने प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, दोनों मनाने लगे रंगरेलियां, नजारा देख शर्मसार हो गए घर वाले

  • शाहजहांपुर जिले में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका और प्रेमिका रंगरेलियां मना रहे थे तभी लड़की के घर वाले पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर, पीलीभीतWed, 1 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक युवक को प्रेम-प्रसंग करना भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पास पहुंचा। प्रेमिका को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी उससे मिलने के लिए बेताब हो गई और पानी का बहाना करके उससे मिलने के लिए घर से निकल गई। दोनों के मिलने की जानकारी लड़की के घर वालों को नहीं थी। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ चली गई और दोनों रंगरेलियां मनाने लगे। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं पहुंची तो उसके घर वाले उसकी खोजबीन के लिए पहुंचे। लड़की के घर वालों ने दोनों को जब आपत्तिजनक हालत में देखा तो शर्मसार हो गए। घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया, हालांकि प्रेमी इस बीच भाग निकला। लड़की के घर वालों ने प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखवा दिया। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

बंडा क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, रविवार रात युवती पानी लेने के बहाने घर के बाहर लगे नल पर पानी लेने के लिए गई थी। इस दौरान उसका प्रेमी पड़ोस में खड़ा था और प्रेमी प्रेमिका दोनों मकान से कुछ दूरी पर जाकर दोनों रंगरलियां मनाने लगे। काफी समय बीत जाने पर युवती घर वापस नहीं आई तो युवती के परिवार वालों ने चिंता जताई और इधर उधर तलाश किया तो मकान से कुछ दूरी पर दोनों आपत्ति जनक पाए गए। इसी बीच युवती का प्रेमी मौका पाकर भाग निकला।

ये भी पढ़ें:हमारे घर को मंदिर बनाया जाए, पांच लोगों की हत्या के बाद अरशद ने दान किया मकान

सुबह युवती के परिवार वालों ने युवती पर दबाव बनाते हुए युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने युवती व उसके परिवार वालों को थाने पर बिठाकर बातचीत की तो युवती ने कोई सही बयान नहीं दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि युवती अपने बयान में दुष्कर्म न होने की बात कह रही है। वहीं उसके परिवार वाले दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:लवर से पीछा छुड़ाना चाहती थी विधवा, मोबाइल नंबर कर दिया था ब्लॉक, नाराज प्रेमी न

पीलीभीत में प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने पर चढ़ा पारा, मुकदमा दर्ज

पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की गजरौला खास निवासी प्रवीण वर्मा से जान पहचान हो गई। नजदीकी बढ़ने के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विवाह की बात पर आरोपी टाल-मटोल करता रहा। कुछ दिन पहले युवक का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। जानकारी लगने के बाद युवती के होश उड़ गए। प्रेमी से शादी की जिद पर युवती उसके घर पहुंच गई। इसके बाद उसने काफी हंगामा काटा। युवक के इंकार करने पर मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। पुलिस ने प्रेमी के अलावा राजेंद्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया शादी का झासा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें