Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover se peecha chudana chahti thi vidhwa block kar diya tha mobile number naraj premi ne premika ka kar diya murder

लवर से पीछा छुड़ाना चाहती थी विधवा, ब्लॉक कर दिया था नंबर, नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

  • यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर में विधवा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि विधवा ने प्रेमी का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिए था, जिससे उसका प्रेमी नाराज हो गया और चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 29 Dec 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर में विधवा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि विधवा ने प्रेमी का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिए था, जिससे उसका प्रेमी नाराज हो गया और चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। शनिवार की शाम को महिला का शव गांव के पास ही खेत में पड़ा मिला था। देवर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास शनिवार की शाम को 40 वर्षीय विधवा का शव खेत में पड़ा मिला था। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में रहती थी। बड़ा बेटा गैर प्रदेश में रह कर काम करता है। ग्रामीणों ने खेत के किनारे महिला को पड़ा देखा था। उसका चेहरा उसी की साड़ी से ढका था। लोगों ने साड़ी हटायी तो महिला की दशा देख मौके से भाग खड़े हुए। लोगों ने महिला की पहचान गांव की ही निवासनी के रूप में की। उसका गला रेता गया था। मृतका के पति की मौत करीब तीन साल पहले हो चुकी थी। देवर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी हुआ गिरफ्तार, गया जेल

पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की तो कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। विधवा के गांव के ही सर्वेश कुमार वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद वर्मा से गहरी दोस्ती की जानकारी हुई तो पुलिस का शक सर्वेश पर बढ़ गया। मौके से सर्वेश गांव से गायब भी था। कुछ ही घंटों बाद कोतवाल डीके सिंह ने तलाश कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने विधवा की हत्या की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद हो गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

सर्वेश से पीछा छुड़ाना चाहती थी मृतका

विधवा के पति की मौत के बाद उसके व गांव के सर्वेश के बीच गहरी दोस्ती की चर्चा गांव में आम हो गई थी। जिससे विधवा की बदनामी होने लगी थी। उधर विधवा ने सर्वेश को ब्लैकमेल कर उससे रुपये भी ले रही थी। सर्वेस लगातार उसका पीछा कर रहा था। साथ ही फोन पर भी उसे परेशान करता था। बदनामी होने से विधवा ने सर्वेश का नम्बर ब्लॉक कर दिया था। जिससे उसने महिला की हत्या की योजना बनाई थी। पिछले तीन दिनों से वह महिला की हत्या के लिए मौका तलाश रहा था। शनिवार की शाम को वह खेत में लगे यूकेलिप्टस पेड़ों के पीछे छिप गया था। विधवा के वहां आने पर चाकू से उसका गलाा रेत कर उसकी हत्या कर दी और भाग गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें