नए सत्र में प्रतिदिन पांच प्रवेश करने के दिए निर्देश
Prayagraj News - प्रयागराज में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षक पवन श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि 15 अप्रैल तक हर दिन कम से कम...
प्रयागराज। प्रदेश में संचालित सस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन दर बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं पवन श्रीवास्तव ने सभी मंडलों के उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक सत्र-2025-26 में 15 अप्रैल तक प्रतिदिन कम से कम पांच प्रवेश सुनिश्चित कराएं। मंडलीय उप निरीक्षक अपने जिले में किसी भी नजदीकी विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर शिक्षक एवं विद्यार्थियों को संस्कृत शिक्षा के लिए प्रेरित करें और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी संस्कृत विद्यालय में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अनुरोध कऐं। विद्यालय का बैनर, पोस्टर बनाकर राज्य सरकार की ओर से छात्रहित में चलाई जा रही विभागीय कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फोटोग्राफ भी लगाई जाए। प्रधानाचार्य को कक्षाध्यापकों तथा पुरातन छात्रों के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धि को जनमानस तक पहुंचाया जाए। इसके लिए वीडियो/आडियो क्लिप, ई-रिक्शा पर माइक सेट आदि का प्रयोग कर सकते हैं। विद्यालय का भौतिक परिवेश आकर्षक बनाकर प्रतिदिन सूचनापट्ट पर संस्कृत में तिथि का अंकन करें। गांव, कस्बा, नगर में मुख्य मार्गों से नामांकन रैली निकाली जाए तथा मुख्य चौराहों व स्थानों पर विद्यालय की बैनर/पोस्टर लगाई जाए। वर्तमान में विद्यालय में पुरातन छात्र की उपलब्धियों को भी प्रचारित-प्रसारित किया जाए। संस्कृत विद्यालयों में उपलब्ध सुविधा प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर आदि का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा संस्कृत की वर्तमान युग में उपयोगिता तथा शत-प्रतिशत रोजगार परक शिक्षा के रूप में संस्कृत भाषा को जनमानस तक प्रचलित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।