Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPPSC Releases Answer Key for State Agriculture Service Exam 2024 Invites Objections

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्री 27 तक वेबसाइट पर रहेगी उत्तर कुंजी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की उत्तर कुंजी जारी की। अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई हैं। उत्तर कुंजी 27 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। 18 अगस्त को परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 Aug 2024 06:29 AM
share Share

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। साथ ही अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति सामान्य अध्ययन विषय प्रश्न (एक से 40) तक व कृषि विषय प्रश्न (41 से 120) तक के लिए अलग-अलग प्रत्यावेदन देंगे। उत्तर कुंजी 27 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। यह उतर कुंजी बदली प्रक्रिया के तहत है। आयोग ने उत्तरकुंजी के रूप में बार कोड वाली एक प्रश्न पुस्तिका ही जारी कर दी है। इसमें सीरीज का अंकन न होने के कारण प्रश्न पुस्तिका में सही वैकल्पिक उत्तर को हाईलाइट एवं आयताकार खाने में घेर कर प्रदर्शित किया गया है। अभ्यर्थियों को जारी की गई प्रश्न पुस्तिका से अपने उत्तरों का मिलान करना है।

राज्य कृषि सेवा परीक्षा 268 पदों पर भर्ती के लिए 18 अगस्त को हुई थी। इसमें 40923 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 23864 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें मल्टीपल सीरीज वाले बारकोड प्रश्नपत्रों का प्रयोग किया गया था। परीक्षा के पांचवें दिन ही आयोग ने प्रश्न पुस्तिका बार कोड संख्या 4007089 जारी कर इसमें सही उत्तर को आयताखार खाने में हाईलाइट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें