आधे से अधिक ने छोड़ी स्टाफ नर्स की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद और यूनानी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयुर्वेद के लिए 45.25% और यूनानी के लिए 36.55% अभ्यर्थियों ने...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को लखनऊ में आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) 2023 और स्टाफ नर्स यूनानी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने बताया कि स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) के लिए 20 केंद्रों पर नौ से 12 बजे तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 9287 अभ्यर्थियों में से 45.25 प्रतिशत उपस्थित हुए। वहीं स्टाफ नर्स यूनानी (महिला/पुरुष) 2023 के लिए लखनऊ के चार केंद्रों पर 3:30 से 5:30 बजे तक हुई प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 2109 अभ्यर्थियों में से 36.55 प्रतिशत उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।