सूबे के विवि इसरो के लिए हर साल तैयार करें 100 वैज्ञानिक
प्रयागराज में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने घोषणा की कि सभी विश्वविद्यालय हर साल 100 प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करेंगे जिनमें वैज्ञानिक क्षमता हो। इन छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इसरो...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सूबे के सभी विश्वविद्यालय कठिन परीक्षा के माध्यम से ऐसे 100 विद्यार्थियों की खोज हर साल करें जिनमें उच्च कोटि की वैज्ञानिक क्षमता हो। ऐसे होनहारों की सूची राजभवन को भेजें। उनका विशेष प्रशिक्षण इसरो एवं अन्य अनुसंधान केंद्रों पर कराया जाएगा ताकि आगे जाकर वे इसरो जैसे अग्रणी संस्थानों में वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर सकें। इनके प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम भी तैयार करें। यह बातें मंगलवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल कही।
इस अवसर पर परिसर की एमए की छात्रा अंजलि गिरि को कुलाधिपति समेत दो गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा यूजी और पीजी के 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 52 को रजत, 55 को कांस्य और चार को दानदाता पदक प्रदान किए गए। समारोह में कुल 155 मेडल और 1,15,827 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल ने इस अवसर पर विवि परिसर में मीडिया सेंटर, इंडोर-आउटडोर जिम और संग्रहालय का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली सुनीता देवी और एनके सैनिक को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।