बगैर आग बच्चों ने बनाया नाश्ता, सीखा हुनर
Prayagraj News - महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे स्नैक्स बनाना, फोटो फ्रेम, ओरिगामी, और अभिनय में भाग...
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। कक्षा एक और दो के बच्चों को बगैर आग के तरह-तरह के स्नैक्स पुडिंग, कुकुंबर बोट, चुरमुरा आदि बनाना सिखाया गया। इसके अलावा फोटो फ्रेम, सब्जियों को काटकर डिजाइन बनाना, मेंहदी मैजिक, कलात्मक पेपर बैग, ओरिगामी पेपर से सुंदर फूलों की आकृतियां बनाना, पजल गेम, पेपर मेशी से सुंदर गणपति, कैंडल होल्डर, क्रोएशिया से ऊन के सुंदर फूल बनाना, दीवारों पर चित्रकारी, फोटो ग्राफी, फिल्मोरा में वीडियो एडिटिंग आदि सीखा। रंग-बिरंगे मुखौटे पहनकर पंचतंत्र की कहानियों के पात्रों के अभिनय ने मन मोह लिया।
हिंदी, अंग्रेजी और देशभक्ति गानों पर बच्चे जमकर झूमे। प्रधानाचार्या अल्पना डे ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्रों को नए कौशल सिखाना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। प्राइमरी इंचार्ज बैसाखी घोष के मार्गदर्शन में राज लक्ष्मी वालिया, अनिता गुप्ता, आशु मेहरोत्रा, विनीता सिंह, आफरीन, रीना मिश्रा, प्राची, मीनाक्षी, पलक, सौम्या, दिव्यप्रीत, रागिनी रुचि, विजय त्रिपाठी आदि ने आयोजन में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।