Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSSC Declares Results for SI and ASI Recruitment 2024 in Delhi Police and CAPF

केंद्रीय बलों में एसआई भर्ती के प्रथम चरण में 83801 सफल

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2024 के पहले चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 83801 अभ्यर्थी पीईटी/पीएसटी के लिए सफल हुए।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Sep 2024 01:57 PM
share Share

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए 27 से 29 जून तक आयोजित प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। अगले चरण के फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए 7335 महिला व 76466 पुरुष कुल 83801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

पीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र के संबंध में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट देखते रहें। आयोग ने साफ किया है कि उत्तरकुंजी के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां भी आवश्यक हो, उत्तरकुंजी को संशोधित किया गया है। मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तरकुंजी का उपयोग किया गया है। सफल/असफल अभ्यर्थियों के अंक और अंतिम उत्तरकुंजी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 190824 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें