Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRevival of Lemon Chus and Boiled Sweet Corn at Maha Kumbh Mela

लौटे लेमनचूस के दिन, उबले मक्के का भी ले रहें जायका

Prayagraj News - महाकुम्भ मे आने वाले युवाओं की पसंद बनी पुरानी टॉफी और स्वीट कॉर्न महाकुम्भ

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 16 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। तीन दशक पहले दुकानों से गायब हुए लेमनचूस के दिन फिर लौट आए हैं। महाकुम्भ नगर के किसी भी मार्ग पर ठेले में अलग-अलग स्वाद के लेमनचूस बिकते दिखाई पड़ रहे हैं। लेमनचूस को लोग खरीद भी रहे हैं। इसी प्रकार उबाला हुआ स्वीट कॉर्न के ठेलों के आसपास भी भीड़ देखी जा सकती है।

लेमनचूस और उबाला हुआ स्वीट कॉर्न का स्वाद चखने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। एक लेमनचूस कभी 10 पैसे में मिलता था। महाकुम्भ में लेमनचूस 200 रुपये किलो बेचा जा रहा है। युवा 50 ग्राम से 250 ग्राम तक इसे खरीद रहे है। लेमनचूस बेचने वाले राम निहोर ने बताया कि कभी 10 पैसे में मिल जाता था। तब हर जिले में लेमनचूस की फैक्ट्री होती थी। अब यह कानपुर से आता है।

उबाला हुआ मक्के का बाल 20 से 50 रुपये में बेचा जा रहा है। इसे बेचने वाले ठेले पर ही बनाते हैं। उबला स्वीट कॉर्न बेचने वाले हरिहरनाथ ने बताया कि दो साल पहले तक पॉप कॉर्न को लोग पसंद करते थे। अब उबला स्वीट कॉर्न को पसंद कर रहे हैं। संगम क्षेत्र के दुकानदार पैकेट में खरीद कर लाते हैं। दुकानदारों के अनुसार स्वीट कॉर्न स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें