Railway Employees Attend Happiness Workshop for Mental Health and Stress Management सुदर्शन क्रिया से रेलकर्मियों ने दूर किया तनाव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Employees Attend Happiness Workshop for Mental Health and Stress Management

सुदर्शन क्रिया से रेलकर्मियों ने दूर किया तनाव

Prayagraj News - रेलवे के कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, 21 से 24 मई तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा विशेष हैप्पीनेस कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 30 कर्मचारियों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
सुदर्शन क्रिया से रेलकर्मियों ने दूर किया तनाव

रेलवे के रनिंग कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और संरक्षित गाड़ी संचालन को ध्यान में रखते हुए 21 से 24 मई तक रनिंग रूम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से विशेष हैप्पीनेस कार्यशाला हुई। इसमें 30 कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान ध्यान, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया, जो रेलकर्मियों को गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रचित्त रहने तथा तनाव से मुक्त रहने में मदद करती है। कार्यशाला का सफल संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक वासुदेव पांडेय ने किया। मार्गदर्शन प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेंद्र कुमार और प्रशिक्षक कौशल श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में विशेष रूप से सांसों का रहस्य, ध्यान, योग, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया जैसे विषयों पर ज्ञान प्रदान किया गया।

प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें तनाव मुक्ति और सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।