Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPorters Protest Against Luggage Trolley Service at Prayagraj Junction

लगेज ट्रॉली बैग सेवा से कुली नाराज, किया विरोध

प्रयागराज जंक्शन पर निजी फर्म द्वारा लगेज ट्रॉली सेवा शुरू करने से कुली नाराज हैं। कुलियों ने प्रदर्शन कर कहा कि इससे उनकी रोजगार पर संकट आएगा। उन्होंने मंत्री और सांसद से अपील की कि विकास के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 16 Sep 2024 04:25 PM
share Share

प्रयागराज जंक्शन पर निजी फर्म की ओर से लगेज ट्रॉली की सुविधा शुरू करने से कुली नाराज हैं। नाराज कुलियों ने सोमवार को प्रयागराज जंक्शन पर प्रदर्शन कर इस सेवा का विरोध किया। कहा कि इस सेवा से कुली बेरोजगार हो जाएंगे। प्रयागराज जंक्शन पर जब मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सांसद प्रवीण पटेल वंदेभारत का स्वगात करने पहुंचे तो कुलियों ने अपनी समस्या उन्हें भी बताई। कुलियों का कहना है कि पहले से ही जंक्शन पर बैट्री वाली कार चल रही है। ऐसे में अब लगेज ट्रॉली बैक व व्हील चेयर की सुविधा आने से वो बेरोजगार हो जाएंगे। कुलियों ने मंत्री व सांसद से अपील की है कि विकास का ध्यान रखें, लेकिन उनके रोजगार के लिए भी प्रबंध किया जाए। कैबिनेट मंत्री से मुलाकात करने वालों में कुली कौशल कुमार, सुरेंद्र, राज दुबे, शिवमंगल, मनोज, महेंद्र, लाल जी आदि मौजूद रहे। उधर, अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगत राम सैनी ने इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखकर कुलियों की समस्या से अवगत कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें