हक के लिए पेंशनरों ने दिया धरना
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा ने शुक्रवार को पेंशनर्स के लिए विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुरानी पेंशन...
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर पेंशनर्स ने पत्थर गिरजाघर के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इसी के साथ पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि आठवें वित्त आयोग के गठन, पुरानी पेंशन पुनः लागू किए जाने, कोरोना के दौरान फ्रीज़ किए गए डेढ़ वर्ष के महंगाई राहत का भुगतान करने, पेंशन को आयकर मुक्त करने, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल किराए में छूट देने समेत अन्य मांगे उठाई। इस मौके पर अध्यक्ष आरएस वर्मा, टीएन द्विवेदी, संत लाल, सीएन सिंह, पीके मिश्रा, आरडी कुशवाहा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।