Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNorth Central Railway Employees Union Demands Changes in Unified Pension System

यूपीएस में पांच बड़े बदलाव जरूरी, पुरानी पेंशन योजना बहाली पर संघर्ष जारी

Prayagraj News - नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) ने केंद्र सरकार से यूनिफाइड पेंशन सिस्टम में बदलाव की मांग की है और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। संघ ने रनिंग स्टाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Dec 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) ने केंद्र सरकार से यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (यूपीएस) में बदलाव की मांग की है। साथ ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। सोमवार को संघ के जोनल महामंत्री आरपी सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यूपीएस में पांच प्रमुख सुधार किए जाने चाहिए। इसके अलावा, संघ ने रनिंग स्टाफ को 4600 ग्रेड पे देने, आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की है। साथ ही रेलकर्मियों के माता-पिता के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस मौके पर कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर और मंडल मंत्री चंदन सिंह सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें