Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMoney laundering case on seven including the Vice Chancellor of Shuats

शुआट्स के कुलपति समेत सात पर मनी लांड्रिंग का केस

शुआट्स के कुलपति आरबी लाल समेत सात लोगों पर करोड़ों का फ्रॉड करने के आरोप में प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 26 Feb 2021 05:01 AM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

शुआट्स के कुलपति आरबी लाल समेत सात लोगों पर करोड़ों का फ्रॉड करने के आरोप में प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसमें कुलपति की पत्नी और दोनों भाइयों के अलावा संस्थान के अन्य अफसरों को आरोपी बनाया गया है। वर्षों पुराने मामले में एक बार फिर से जांच शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले ही एक्सिस बैंक घोटाला और हाईकोर्ट में फर्जीवाड़ा करने के मामले में सीबीआई ने शुआट्स के पदाधिकारियों पर दो मुकदमे दर्ज किए थे।

शुआट्स के कुलपति आरबी लाल, उनकी पत्नी सुधा लाल, भाई एसबी लाल और विनोद बी लाल समेत अन्य अफसरों को ईडी ने आरोपित किया है। आरोप लगा है कि नैनी और अन्य इलाकों में मिशनरी के नाम पर सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी हड़प ली गई। अफसरों से सेटिंग करके करोड़ों की जमीन अपने नाम कराई गई। मृत लोगों के नाम और आईडी इस्तेमाल करके धोखाधड़ी की गई। हाईकोर्ट में भी फर्जी नाम व पते से रिट कराई गई और पैरवी न होने पर केस खारिज हो गई। इन सभी बिंदुओं को ईडी ने अपनी जांच में शामिल किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इनकी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की संपत्तियों की डिटेल पता लगाया जा रहा है। बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें