स्नान कर बोले एकनाथ शिंदे, यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं
Prayagraj News - महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी के साथ महाकुम्भ में पुण्य स्नान किया। इस अवसर पर शिवसेना के चार मंत्रियों ने भी डुबकी लगाई। शिंदे ने कहा कि महाकुम्भ सामाजिक और आध्यात्मिक...
महाकुम्भ नगर मुख्य संवाददाता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी लता शिंदे के साथ सोमवार को महाकुम्भ में पुण्य स्नान किया। इस अवसर पर शिवसेना के चार मंत्रियों उदय सामंत, दादा भुसे, भरत गोगावले और गुलाबराव पाटील ने भी डुबकी लगाई। स्नान के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुम्भ सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिवर्तन का केंद्र है। प्रयागराज एक पवित्र भूमि है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है।
इस पवित्र संगम में स्नान करने से जीवन सार्थक होता है। यह महाकुम्भ अत्यंत भव्य और अद्भुत है। करोड़ों लोग यहां आ चुके हैं, लेकिन सभी को समान सम्मान मिला है। यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं है। 63 करोड़ लोगों ने कुम्भ स्नान किया है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने महाकुम्भ की बेहतरीन व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना भी की। कहा कि यहां आने वाला हर भक्त सकारात्मक ऊर्जा लेकर जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।