महाकुम्भ में प्रयागराज दिखे वैश्विक स्तर का नगर : एके शर्मा
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर को वैश्विक स्तर का शहर दिखाने के लिए मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई और सुंदरता के काम पूरे किए जाएं। उन्होंने...
तैयारी ऐसी करें कि महाकुम्भ नगर वैश्विक स्तर का शहर दिखे। यह निर्देश नगर विकस मंत्री एके शर्मा ने अफसरों को दिए। ऑनलाइन बैठक में मंत्री ने कहा कि अगले 10 दिनों में महाकुम्भ क्षेत्र सहित प्रयागराज के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए। कहीं पर भी मलबा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे। श्रम शक्ति बढ़ाने और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग करने के लिए कहा। मंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि जहां कहीं पर भी प्रकाश की जरूरत हो, उसे रोशन करें। पूरे शहर और मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। खुले ट्रांसफार्मर को जाल से सेफगार्डिंग कराएं। ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो।
मंत्री ने कहा कि अफसर 31 दिसंबर तक सभी काम पूरा करें। अनुपस्थित सफाई कर्मियों की सूची तैयार कर 23 दिसंबर को उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी से भी कहा कि इस बार के महाकुम्भ में नया प्रयागराज दिखे, प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे। सभी सभासद अपने वार्डों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन पर ध्यान देंगे और सक्रिय रहकर इन कार्यों को कराएंगे। बैठक में महापौर गणेश केसरवानी, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एमडीयूपीपीसीएएल पंकज कुमार, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, एमडी पूर्वांचल शम्भू कुमार, डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ऑनलाइन जुड़े रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।