केजीएफ के दावे पर डिप्टी सीएम ने जांच का दिया हवाला
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की घटना के पीछे खालिस्तानी संगठन KGF ने जिम्मेदारी ली है। हालांकि, कुम्भ पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आग सिलेंडर में गैस लीक होने के...

महाकुम्भ मेला के सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के शिविर में आग की घटना के पीछे आतंकी संगठन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (केजीएफ) ने जिम्मेदारी ली है। हालांकि त्रिवेणी संकुल में बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस सवाल पर सीधे जांच चलने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां घटना की पड़ताल कर रही है। जांचोपरांत मामला जल्द ही सामने आ जाएगा। उधर, कुम्भ पुलिस ने केजीएफ के ई-मेल को पूरी तरह नकार दिया है। बीते 19 जनवरी की शाम गीता प्रेस के शिविर में आग लगने से दर्जनों घास-फूस की कुटिया जलकर नष्ट हो गई थी। अगलगी के दौरान दो सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फटे थे। घटना को लेकर अग्निशमन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में सिलेंडर पर चाय बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लगने का जिक्र किया है। उधर, डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद ने मामले की मजिस्टीरियल जांच सौंपी है। सोशल मीडिया पर घटना के पीछे केजीएफ का हाथ होने की खबर तेजी से प्रसारित हो रही है। दावा किया गया है कि पंजाब के कुछ मीडिया घरानों को केजीएफ की ओर से ई-मेल भेजकर पीलीभीत इनकाउंटर का बदला बताते हुए जिम्मेदारी ली है। हालांकि कुम्भ पुलिस ने भी इसे सिरे से नकार दिया है। इस संबंध में डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने पूछे जाने पर बताया कि केजीएफ के ई-मेल की जानकारी नहीं है। हालांकि प्रारंभिक जांच में शिविर के अंदर सिलेंडर पर चाय बनाते समय आग लगने की बात सामने आई हैं। मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।