Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKidney Disease Prevention Expert Insights from Dr Amit Gupta at AMA Seminar

गुर्दा बचाने को नमक पर नियंत्रण जरूरी

Prayagraj News - प्रयागराज में आयोजित 16वें वार्षिक कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स सेमिनार में डॉ. अमित गुप्ता ने गुर्दे की बीमारियों के जोखिमों के बारे में बताया। उन्होंने नमक के सेवन को सीमित करने, फास्ट फूड से बचने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
गुर्दा बचाने को नमक पर नियंत्रण जरूरी

प्रयागराज, संवाददाता। एसपीजीआई के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि यदि आप रोज 8 से 10 ग्राम तक नमक का सेवन करते हैं। मधुमेह, बीपी व मोटापे की समस्या है। शाकाहारी भोजन नहीं करते। नियमित फास्ट फूड खाते हैं और व्यायाम बिल्कुल नहीं करते। तली-भुनी चीजें ज्यादा पंसद हैं तो समझिए की गुर्दे की बीमारी को न्योता दे रहे हैं। यदि इस बीमारी से बचना है तो एक दिन में 3-4 ग्राम से ज्यादा नमक का इस्तेमाल न करें। यदि फास्ट फूड खाते हैं तो व्यायाम जरूर करें। मधुमेह व मोटापे को नियंत्रित रखें। डॉ. गुप्ता ने रविवार को एएमए सभागार में आयोजित 16वें वार्षिक कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स सेमिनार में बतौर विशिष्ट अतिथि यह बातें कही।

सेमिनार में विशिष्ट अतिथि एसपीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि हृदय रोग, बीपी, शुगर, मोटापा, धूम्रपान व बिना वजह के दवाओं का सेवन करना गुर्दा रोग के जनक माने जाते हैं। शोध के अनुसार दस में से एक व्यक्ति को सामान्य रूप से गुर्दा रोग के लक्षण मिलते हैं। एसपीजीआई में गुर्दा रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा कौल ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि गर्भावस्था में गुर्दा रोग होने का प्रभाव शिशुओं पर भी पड़ता है। मुख्य अतिथि एएमए सीजीपी के निदेशक डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि आयोजन में नए चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों को गुर्दे की बीमारी से कारण और निदान की बेहतर जानकारी प्राप्त होगी। इस मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र भदौरिया ने गुर्दा रोग के इलाज के नवीनतम जांच तकनीक पर विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में डॉ. जया कुमार मेयप्पन ने मधुमेह की बीमारी का गुर्दे पर असर के बारे में जानकारी दी। एम्स में गुर्दारोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से मूत्र मार्ग से बैक्टीरिया बाहर नहीं निकल पाता जिससे गुर्दे में संक्रमण हो जाता है। प्रो. संजीव गुलाटी और प्रो. अपूर्व जैन वे विचार व्यक्त किए। स्वागत आयोजक सचिव गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह, संयोजन डॉ. अनूप चौहान, संचालन डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. पारूल सक्सेना, डॉ. सौम्या गुप्ता ने किया। एएमए के अध्यक्ष डॉ. जेवी राय ने अतिथि वक्ताओं को शॉल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। डॉ. विनीता मिश्रा ने निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। एएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह, डॉ. अशोक कुमार मिश्र, डॉ. आशुतोष गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें