Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजJob Fair in Naini 294 Youths Selected for Employment Opportunities

रोजगार मेले में 294 युवाओं को मिली नौकरी

नैनी में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। महापौर गणेश केसरवानी ने 652 युवाओं के पंजीकरण में से 294 का चयन किया। 12 कंपनियों में से 24 युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Sep 2024 04:40 PM
share Share

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी में गुरुवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश जैन ने महापौर का स्वागत किया। रोजगार समिति की प्रभारी प्रो. सुवर्णा सरकार के निर्देशन में 652 युवाओं ने सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 294 का चयन किया गया। मुख्य अतिथि ने मौके 12 कंपनियों में चयनितों में से 24 युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. अमित मिश्रा, अजय मिश्रा, एवं प्रो. भाष्कर शुक्ला एवं महावीर शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें