प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी भारत गौरव ट्रेन
Prayagraj News - इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यात्री इस ट्रेन से प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन में एसी-2,...

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यात्री इस ट्रेन से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के दर्शन कर सकेंगे। इस गाड़ी में एसी-2 श्रेणी की 49 और एसी-3 श्रेणी में 70 सीटें होंगी। जबकि स्लीपर श्रेणी में कुल 648 सीटें हैं। प्रयागराज संगम और प्रयागराज जंक्शन होकर यह ट्रेन संचालित होगी। गोरखपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, सुल्तानपुर, कानपुर सेंट्रल, ललितपुर, उरई व विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा। सात से 18 जून तक 11 रात और 12 दिन के लिए इसका संचालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।