रेलकर्मियों ने केक काट कर मनाया जश्न
Prayagraj News - भारतीय रेलवे कर्मचारियों की फेडरेशन ने एनईआर, ईसीआर और आरसीएफ कपूरथला में चुनाव में शानदार जीत हासिल की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने इसे पुरानी पेंशन की जीत बताया। उन्होंने एनएमओपीएस, एनएमएसआर,...
रेलवे यूनियन चुनाव में इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन से संबंधित यूनियन को एनईआर, ईसीआर, आरसीएफ कपूरथला में मिली शानदार जीत को पुरानी पेंशन की जीत बताते हुए इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि एसईसीआर में केवल 270 वोट से मान्यता पाने से रह गए। इसके अलावा जहां भी इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन लड़ी, तीसरे नंबर पर रही है। मनोज ने मान्यता के चुनाव में आईआरईएफ की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु, एनएमएसआर के राष्ट्रीय प्रचार सचिव कमल उसरी, एफएएनपीएसआर के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र पाल व एआईआरटीयू के राष्ट्रीय महामंत्री कांथाराजू वीके का आभार व्यक्त किया। इंडियन रेलवे इम्पलॉइज फेडरेशन की सम्मानजनक जीत का जश्न संगठन के साथियों ने केक काट कर मनाया। इस अवसर पर मनोज पांडेय, कमल उसरी, राजेंद्र पाल, संतोष पासवान, राकेश पाल, सैय्यद इरफ़ात अली, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, चंदन कुमार और सरोज मीना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।