Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजIndian Air Force Celebrates 92nd Anniversary with Tribute and Oath Ceremony

मध्य वायु कमान ने मनाया फोर्स का स्थापना दिवस

प्रयागराज में वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ मनाई गई। एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संदेश पढ़े गए। वायुसेना के कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 Oct 2024 06:26 PM
share Share

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मध्य वायु कमान के मुख्यालय में मंगलवार को वायुसेना के स्थापना की 92वीं वर्षगांठ मनाई गई। बमरौली स्थित मध्य वायु कमान के मुख्यालय में आयोजित समारोह में एयर मार्शल (वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान) आशुतोष दीक्षित ने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर हुए उन वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री तथा वायु सेनाध्यक्ष की ओर से जारी संदेशों को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने वायुसेना कार्मिकों तथा सामान्य नागरिकों को निष्ठा की शपथ दिलाई। अपने संदेश में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी सेवानिवृत कार्मिकों, वायुयोद्धाओं, अग्निवीरों, एनसी(ई), डीएससी के जवानों, सामान्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें