Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजInauguration of India s First 20-Coach Vande Bharat Express at Prayagraj Junction

सोमवार को पहली 20 कोच की वंदे भारत का प्रयागराज जंक्शन पर स्वागत

प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार को देश की पहली 20 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत होगा। सांसद प्रवीण पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज के बीच विशेष ट्रेन के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 15 Sep 2024 03:50 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता देश की पहली 20 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार शाम स्वागत होगा। इस ट्रेन के स्वागत के लिए प्रयागराज जंक्शन पर सांसद प्रवीण पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज के बीच सोमवार को बतौर विशेष ट्रेन चलेगी, जबकि 17 सितंबर से अपने नियमित समय से इसका संचालन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 4:15 बजे अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्तमान में 16 कोच के साथ इस ट्रेन का संचालन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच हो रहा है। 17 सितंबर से नियमित ट्रेन के रूप में 20 कोच वाली वंदे भारत शुरू हो जाएगी। सोमवार शाम वाराणसी से वंदे भारत शाम 4:15 बजे चलेगी जो शाम यहां 6:10 बजे पहुंचेगी।

यहां सांसद प्रवीण पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि इस ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर स्वागत करेंगे। डीआरएम हिमांशु बडोनी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर होगा। इस दौरान ट्रेन से वाराणसी से ही स्कूली बच्चे, समाजसेवी एवं तमाम एनजीओ से जुड़े लोग प्रयागराज आएंगे। उसके बाद वंदे भारत से ही सभी की वापसी होगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 22435-22436 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में 17 और 22415-22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में 18 सितंबर से 16 की जगह 20 कोच हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें