सेना ने बड़े हनुमान मंदिर के आसपास हटाया अतिक्रमण
Prayagraj News - प्रयागराज के संगम क्षेत्र में रक्षा संपदा कार्यालय ने बगैर आवंटन के चल रही दुकानों पर कार्रवाई की। पांच दिन पहले सैन्य हवाई पट्टी पर अवैध कब्जा हटाने के बाद, बुधवार को तीन घंटे की कार्रवाई में आधा...

प्रयागराज। पड़िला में सैन्य हवाई पट्टी पर पांच दिन पहले अवैध कब्जा हटाने के बाद रक्षा संपदा कार्यालय ने अब संगम क्षेत्र में बगैर आवंटन के चल रही दुकानों पर कार्रवाई की। सेना की निगरानी में बुधवार को तीन घंटे चली कार्रवाई में आधा दर्जन दुकानें तोड़ी गईं। एक सौ से अधिक पटरी दुकानों को सड़क से हटाया गया। मेला प्रशासन से आवंटित एक दर्जन दुकानों के सामने भी अतिक्रमण हटाए गए। सहायक रक्षा संपदा अधिकारी कृष्णकांत के नेतृत्व में रक्षा संपदा कार्यालय, सेना और मेला प्रशासन की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर सुबह 11 बजे संगम क्षेत्र पहुंच गई। कार्रवाई शुरू करने के पहले माइक से अवैध दुकानें हटाने को कहा गया।
इसके बाद कई दुकानदार सामान लेकर चले गए, जो दुकानें नहीं हटीं उन पर कार्रवाई की गई। संगम किला से कार्रवाई शुरू हुई। हनुमान मंदिर के द्वार पर रखे आधा दर्जन स्टाल और तखत तोड़े गए। इन पर बिक्री के लिए रखा सामान नष्ट हो गया। कार्रवाई के दौरान संगम क्षेत्र के साथ परेड में भी खलबली मची रही। रोड किनारे लगने वाली पूजन सामग्री और अन्य सामानों की अस्थाई दुकानें बंद रहीं। रक्षा संपदा कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अधिकतर अतिक्रमण मंदिर के आसपास थे। प्रसाद का एक स्टाल मंदिर के गेट के सामने लगा था, जिसे तोड़ा गया। अस्थाई दुकानदारों को मंदिर के आसपास दुकानें नहीं लगाने का अल्टीमेटम दिया गया है। तीर्थ पुरोहितों को अपने स्थान पर रहने का निर्देश प्रयागराज। संगम क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर के आसपास अवैध दुकानें हटाने के बाद तीर्थि पुरोहितों को भी अपने स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। कार्रवाई में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कई तीर्थ पुरोहित नए स्थान पर तखत लगा रहे हैं। पूछने पर बताया गया कि आंधी में शिविरों के नुकसान होने से पास में तखत लगाया है। अतिक्रमण हटाने गई टीम ने तीर्थ पुरोहितों से कहा है कि शिविरों में वापस जाएं, नहीं तो हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।