पैरवी पर नहीं, जिलेवार जारी करें पुरानी पेंशन के आदेश
Prayagraj News - प्रयागराज में चयनित शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना के लिए जिलेवार आदेश जारी करने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता एक अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों को विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन के आदेश जिलेवार एकसाथ देने की मांग उठी है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कहा कि शासनादेश के अनुपालन में निदेशालय स्तर पर गठित समिति से निर्णय के बाद शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जा रहा है।
प्रत्येक जिले से विकल्प पत्र शिक्षा निदेशालय तक पहुंच चुके हैं लेकिन जो शिक्षक या कर्मचारी निदेशालय में जाकर अपनी पैरवी करते हैं उन्हीं का आदेश जारी हो रहा है जबकि नियमतः जिलेवार प्रकरणों का निस्तारण होना चाहिए तथा एक ही साथ प्रत्येक जिले का अलग-अलग आदेश जारी होना चाहिए। यह स्थिति बहुत चिन्ताजनक है क्योंकि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। इस पर निदेशक ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आदेश जिलेवार जारी करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।