Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजChirag Paswan Defends Kangana Ranaut Discusses Yogi Government Decisions at Prayagraj Airport

कंगना जल्द ही राजनीति और व्यक्तिगत राय में करेंगी फर्क: चिराग

प्रयागराज एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सांसद कंगना रानौत के बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि कंगना जल्द ही राजनीतिक और व्यक्तिगत विचार में फर्क कर लेंगी। योगी सरकार के फैसले पर चिराग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 26 Sep 2024 09:45 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कौशाम्बी के सम्मेलन में शामिल होने लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सांसद कंगना रानौत के बयान पर कहा कि वो जल्द ही राजनीतिक और व्यक्तिगत विचार में फर्क कर लेंगी। उन्होंने कंगना के बयान पर उनका बचाव किया। दुकानों पर नाम लिखने के योगी सरकार के फैसले पर चिराग ने कहा, यह फैसला पुराना है, लेकिन योगी सरकार को धन्यवाद कि इस फैसले को सख्ती से लागू किया और दूसरे राज्य भी योगी मॉडल को लागू कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर आए केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या कृषि कानून और अन्य बयानों को लेकर वो कंगना रानौत से नाराज चल रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि वो बिल्कुल नाराज नहीं है। इतना जरूर मानते हैं कि व्यक्तिगत राय और राजनीतिक दल की राय अलग-अलग होती है। जब आप पार्टी से जुड़ते हैं तो उसकी राय प्रमुख हो जाती है। पार्टी हमारी मां होती है। कंगना अभी राजनीति में नई हैं और जल्द ही इसमें फर्क भी कर लेंगी। यह पूछने पर कि कंगना सुर्खियों के लिए ऐसा बयान दे रही हैं और हरियाणा चुनाव पर इसका क्या असर पड़ेगा, चिराग ने कहा कि इसे विपक्ष अपने तरह से भुनाने का प्रयास कर रहा है और हरियाणा चुनाव पर इसका फर्क नहीं पड़ेगा। कंगना का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा कद है।

उत्तर प्रदेश में लोक जन शक्ति पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पिता राम विलास पासवान ने यहां व्यापक जनाधार तैयार किया था। 2024 के परिणाम से वो बहुत संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन पूरा विश्वास है कि 2027 में एनडीए की सरकार पूरी ताकत से आएगी और डबल इंजन की सरकार बनेगी। बिहार पूर्व मुख्यमंत्रियों जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के बीच बयान पर छिड़ी जंग पर उन्होंने यह कहकर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि दोनों उम्र और तजुर्बे में उनसे बहुत बड़े हैं और आपस में ही इसे समझ लेंगे, वो खुद किसी जाति पाति के चक्कर में नहीं पड़ते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें