Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Releases New B Com and B Sc Mathematics Cutoff Dates

बीकॉम में 355 अंक तक पाने वाले अनारक्षित लें प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीकॉम और बीएससी गणित का नया कटऑफ जारी किया है। बीकॉम में 355-359 अंक पाने वाले छात्रों का प्रवेश 13 से 15 सितंबर तक होगा। बीएससी गणित में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 370 अंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Sep 2024 04:09 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीकॉम और बीएससी गणित का नया कटऑफ शुक्रवार को जारी कर दिया। बीकॉम में अनारक्षित श्रेणी में 355-359 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश 13 से 15 सितंबर तक होंगे। बीएससी गणित में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 370 अंक पाने वालों का प्रवेश 15 और 16 सितंबर को होगा। जगत तारन डिग्री कॉलेज ने बीकॉम के दूसरे कटऑफ के तहत अनारक्षित श्रेणी में 150, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस 50 तथा एससी-एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरकर शनिवार तक पंजीकरण कराना होगा। बीए में अनारक्षित कटऑफ 350, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस 250, एससी 50 अंक और एसटी सभी छात्राओं को बुलाया गया है। प्रवेश के लिए शनिवार तक पंजीकरण होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें