Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Releases LLB and LLM Cutoff Counseling to Start from Friday

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : एलएलबी-एलएलएम में दाखिले को खुली खिड़की

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एलएलबी और एलएलएम के लिए कटऑफ जारी किया, काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। ईश्वर शरण कॉलेज और एडीसी ने भी कटऑफ जारी किया। यूजी में 17892 अभ्यर्थी ने जमा की फीस।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 Aug 2024 04:23 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम में दाखिले के लिए पहला कटऑफ बुधवार को जारी कर दिया गया। एलएलबी में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 168.3 और एलएलएम में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 169 अंक है। दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक के 13 अन्य पाठ्यक्रमों में भी नया कटऑफ जारी कर दिया है। इनकी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। पीजीएटी के अभ्यर्थी नौ से 11 अगस्त के बीच दोपहर दो बजे तक पंजीकरण कराएंगे और अभिलेख अपलोड करेंगे। 11 अगस्त की शाम पांच बजे तक अभिलेखों का सत्यापन करने के साथ फीस जमा होगी। परास्नातक के जिन 13 पाठ्यक्रमों के कटऑफ जारी किए गए हैं उनमें एमए हिंदी, एमए राजनीति विज्ञान, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए संस्कृत, एमए महिला अध्ययन, एमएससी एग्रीकल्चर जूलॉजी, एमएससी जूलॉजी, एमए फिल्म थिएटर, एमएससी टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइनिंग, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन साइंस, एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस शामिल हैं।

ईश्वर शरण कॉलेज और एडीसी ने जारी किया कटऑफ

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) ने गुरुवार को परास्नातक प्रवेश की काउंसिलिंग के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ बुधवार को जारी कर दिया। ईश्वर शरण कॉलेज में हिंदी 105, समाजशास्त्र 135, अर्थशास्त्र 80, प्राचीन इतिहास 102, एमकॉम का 120, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास 130, राजनीतिशास्त्र 150 व अंग्रेजी का 125 कटऑफ है। वहीं एडीसी में प्राचीन इतिहास का कटऑफ 70, हिंदी 70, अंग्रेजी साहित्य 70, राजनीति विज्ञान 125, भूगोल 110, अर्थशास्त्र 80, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास 60, एमकॉम 100, गणित 115, भौतिक विज्ञान का कटऑफ 115 है।

यूजी के 17892 अभ्यर्थियों ने जमा की फीस

इविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक तक 17892 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए फॉर्म जमा कर दिया। अब तक 68665 अभ्यर्थियों ने इविवि में स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 42399 अभ्यर्थी स्नातक के विषयों का चयन भी कर चुके हैं। पंजीकरण, विषय चयन और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है।

क्रेट के लिए 4284 ने कराया पंजीकरण

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) 2024 के लिए बुधवार तक 4284 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें से 2588 अभ्यर्थी फीस जमा करते हुए आवेदन जमा कर चुके हैं। पंजीकरण और आवेदन 12 अगस्त होंगे।

एसएस खन्ना कॉलेज में बीएड की मेरिट लिस्ट जारी

प्रयागराज। एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय ने बुधवार को बीएड प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी कर दी। महिला अभ्यर्थी 12 से 16 अगस्त तक सुबह दस से तीन बजे तक प्रवेश ले सकती हैं। कला वर्ग में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 108.8, ओबीसी 76, एससी 96, ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 76 है। विज्ञान वर्ग में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 108, ओबीसी 71.4, एससी 100, ईडब्ल्यूएस 128 जबकि वाणिज्य वर्ग में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 81 एवं ईडब्ल्यूएस का 112.2 अंक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें