जिला न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण
Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न जिला न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, 207 जज खफ़ीफ़ा और अन्य शामिल हैं। यह स्थानांतरण वार्षिक...

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, 207 जज खफ़ीफ़ा, सिविल जज सीनियर डिवीजन, सीजेएम और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट रैंक के हैं। चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी न्यायिक अधिकारियों को स्थानांतरित करने से पूर्व इनके प्रत्यावेदन पर विचार किया गया। वार्षिक स्थानांतरण के तहत इस प्रक्रिया में प्रदेश के प्रत्येक जिला न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।