Allahabad High Court Seeks DM s Report on Irregularities Against Village Head in Prayagraj ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई पर डीएम प्रयागराज से जवाब तलब, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad High Court Seeks DM s Report on Irregularities Against Village Head in Prayagraj

ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई पर डीएम प्रयागराज से जवाब तलब

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम प्रधान जमुई के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत पर डीएम से जानकारी मांगी है। याचिकाकर्ता ने प्रधान पर विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। कोर्ट ने अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 2 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई पर डीएम प्रयागराज से जवाब तलब

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम प्रधान जमुई के ​खिलाफ की गई अनियमितता की ​शिकायत पर उठाए गए कदमों की डीएम प्रयागराज से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि जानकारी न देने पर अगली ति​थि सात अप्रैल को डीएम को अदालत में उप​स्थित होना होगा। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने रमेश की याचिका पर दिया।

प्रयागराज के मऊआइमा विकास खंड निवासी याची ने जमुई गांव की प्रधान मालती देवी के ​खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र लिखा था। इस संबंध में याची ने डीएम के समक्ष 23 जनवरी 2025 को एक हलफनामा भी दा​खिल किया। कोई कार्रवाई न हाने पर हाईकोर्ट में याचिका दा​खिल की।

याची के अ​धिवक्ता हरेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने दलील दी कि मऊआइमा में कई अनियमितता की गई हैं। एक ही काम को ​दिखाकर कई बार पैसे निकाले गए हैं। लाला पटेल के घर से से गुलाब की दुकान तक अर्द्धनिर्मित इंटलॉकिंग के लिए अब तक चार बार पैसे निकाले गए। अपने बेटे और भांजे के नाम से गड़बड़ी कर जॉब कार्ड बनाकर पैसे लिए गए। पति के नाम दर्ज जमीन को समतलीकरण में दिखाकर रुपये निकाल लिए गए। वहीं एक ग्रामीण ने अपने पैसे से समतलीकरण कराया था उसके नाम से भी पैसे निकाल लिए गए। सरकारी अ​धिवक्ता ने जानकारी प्राप्त करने के लिए समय देने की मांग की। कोर्ट ने पक्षों को सुनने के बाद समय देते हुए सात अप्रैल की ति​थि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।