Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad High Court Bar Association Considers Fee Hike for Photo Identification

फोटो आइडेंटिफिकेशन शुल्क बढ़ाने का मामला एल्डर कमेटी को सुपुर्द

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने फोटो आइडेंटिफिकेशन शुल्क को 500 से बढ़ाकर 1500 करने का प्रस्ताव रखा है। इस पर सदस्यों में सहमति नहीं बनी, इसलिए मामला एल्डर कमेटी को सौंपा गया है। बैठक में बलदेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Sep 2024 09:16 PM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से फोटो आइडेंटिफिकेशन का शुल्क बढ़ाए जाने का मामला अब एल्डर कमेटी को सुपुर्द कर दिया गया है। शुक्रवार को संगठन की आम सभा में इस आशय का निर्णय लिया गया। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने फोटो आइडेंटिफिकेशन शुल्क 500 से बढ़कर 1500 करने का प्रस्ताव किया है। यह शुल्क वादकारियों को देना होता है। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्य एक मत नहीं हैं। जिसकी वजह से आम सभा की बैठक में यह तय किया गया कि इस प्रकरण को एल्डर कमेटी द्वारा देखा जाए जो बार के सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद अपने विवेक से इस मामले पर निर्णय ले। इस संबंध में अगली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बलदेव शुक्ला का इस्तीफा आमसभा ने ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। जिससे संगठन में कार्यकारिणी सदस्य का एक पद रिक्त हो गया है। आमसभा में सदस्यों ने कुछ अदालतों में मुकदमे रिवाइज ना होने की समस्या भी उठाई। जिस पर तय किया गया कि संगठन के अध्यक्ष और महासचिव इस संबंध में न्यायमूर्तिगणों से संपर्क कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। आम सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, नीलम शुक्ला के अलावा पुनीत कुमार शुक्ला, अवधेश कुमार मिश्रा, रत्नेश कुमार पाठक, अजय कुमार मिश्रा, सुरेंद्रनाथ मिश्रा, शशि शेखर तिवारी, अनिल सिंह बिसेन, अखिलेश कुमार ओझा, राजेश कुमार पांडे, सौरभ शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, जेपी तिवारी, जीडी पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें