साइबर सुरक्षा और उभरती चुनौतियों के लिए रहें तैयार: वायुसेनाध्यक्ष
Prayagraj News - प्रयागराज में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मध्य वायु कमान के कमांडरों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने पर...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने देश में तेजी से पांव पसार रहे साइबर अपराध के प्रति मध्य वायु कमान के कमांडरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। बमरौली स्थित मध्य वायु कमान के मुख्यालय में आयोजित मध्य वायु कमान के कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि वायुसेना में साइबर सुरक्षा मजबूत करनी होगी।
कमांडरों को संबोधन में एयर चीफ मार्शल ने साइबर सुरक्षा के साथ भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता को बढ़ाने में अपनी भूमिका से अवगत होने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, भारतीय वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अवगत कराया और उभरती हुई चुनौतियों से निपटने के लिए उच्च स्तरीय तत्परता और सतर्कता बनाए रखने का आवश्यकता पर बल दिया।
वायुसेना प्रमुख ने कमांडरों से सुरक्षित परिचालन उड़ान वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने का आग्रह किया और नवाचार और आत्मनिर्भरता के माध्यम से भारतीय वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना स्तर के अभ्यास, एचएडीआर संचालन और नागरिक प्रशासन को सहायता देने और भारतीय वायुसेना के मिशन, अखंडता और उत्कृष्टता के मूल्यों को सर्वोपरि रखने के लिए मध्य वायु कमान की भूमिका की सराहना की। दो दिनी सम्मेलन में भाग लेने आए वायुसेना प्रमुख का मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने स्वागत किया। वायुसेना प्रमुख को मध्य वायु कमान की ओर से गार्ड पर ऑनर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।