Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAI-Based Cameras to Monitor Activities at Prayagraj Junction During Mahakumbh

आईट्रिपलसी और जंक्शन के कैमरों को जोड़ें : सीआरबी

महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन और मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई आधारित कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे और प्रशासन के अफसर कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। सीआरबी जया वर्मा सिन्हा ने मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 Aug 2024 02:44 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ का अनुमान प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल रूम में बैठे अफसरों को होगा तो मेला क्षेत्र के आईट्रिपलसी सेंटर में बैठे अफसर स्टेशन की गतिविधि पर हर वक्त नजर रख सकेंगे। इसके लिए दोनों ही सेंटरों पर एक दूसरों को जोड़ने वाले कैमरों को लगाया जाएगा। सीआरबी जया वर्मा सिन्हा ने जब प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया तो उन्होंने अफसरों को इसके निर्देश दिए।

सीआरबी ने कहा कि रेलवे और प्रशासन के अफसरों में आपसी समन्वय बहुत जरूरी है। अफसर एक दूसरे के कंट्रोल रूम में बैठें, लेकिन ऑनलाइन जुड़ने के लिए हर चप्पे पर कैमरा भी लगाएं, जिससे एक-एक गतिविधि पर नजर रहे और किसी भी स्थिति में अपने लिए तत्काल कमांड तैयार कर सकें। मेला प्राधिकरण कार्यालय में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आईट्रिपलसी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सीआरबी ने इस पर संतोष जताकर कहा कि जो कैमरे जंक्शन और आईट्रिपलसी में लगाए जा रहे हैं वो एआई बेस्ड होने चाहिए। जिससे हर छोटी बड़ी गतिविधि कैमरे की नजर में आए और कहीं कोई छोटी सी चूक न होने पाए। अफसरों ने बताया कि दोनों कंट्रोल रूम में दोनों विभाग के अफसर तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें