Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAfter the death the people made a distance the police performed the last rites

मौत के बाद अपनों ने बनाई दूरी, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

Prayagraj News - कोरोना के इस काल में अपने भी अपनों से दूरी बना ले रहे हैं। झूंसी का एक ऐसा ही मामला शाहगंज में सामने आया है। अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 May 2021 09:02 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना के इस काल में अपने भी अपनों से दूरी बना ले रहे हैं। झूंसी का एक ऐसा ही मामला शाहगंज में सामने आया है। अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद उसके अपनों ने दूरी बना ली। परिवार का कोई सदस्य सामने नहीं आया तो शाहगंज पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

शाहगंज पुलिस ने बताया कि 16 मई को झूंसी के 65 वर्षीय बुजुर्ग शारदा प्रसाद को कोई काल्विन अस्पताल पहुंचाकर चला गया था। उनकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करके इलाज शुरू किया। वार्ड ब्वाय के पूछने पर शारदा प्रसाद ने अपना नाम व पता बताया था। उसी आधार पर अस्पताल में नाम और पता अंकित किया गया था। इधर, अचानक शारदा की हालत बिगड़ी और 20 मई को उनकी सांसें थम गईं। शारदा के परिवार से कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर शाहगंज थाने से लीडर रोड चौकी इंचार्ज राजीव श्रीवास्तव और दरोगा आशीष यादव व सिपाही सरफराज खान पहुंचे। शाहगंज पुलिस ने झूंसी पुलिस की मदद से शारदा के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की। गांव के प्रधान को भी संदेश भेजा। पुलिस को जानकारी मिली कि शारदा के बच्चे नहीं हैं। उसके भाई का परिवार है लेकिन वह अंतिम संस्कार के लिए नहीं आना चाहता है। लीडर रोड चौकी इंचार्ज राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग के शव का दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें