Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAdmission Process Begins for New Academic Session at PRSU PhD UG PG and Professional Courses Open

राज्य विवि : यूजी, पीजी और पीएचडी में दाखिले को करें आवेदन

Prayagraj News - प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएचडी के लिए 24 विषयों में 31 मई तक आवेदन लिए जाएंगे, जबकि यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
राज्य विवि : यूजी, पीजी और पीएचडी में दाखिले को करें आवेदन

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया का आगाज हो गया है। राज्य विवि पीएचडी, स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गया है। पीएचडी में 24 विषयों के लिए 31 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं यूजी व पीजी कोर्स के लिए 30 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस बार पाठ्यक्रमों की विविधता और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और छात्रोन्मुख बनाया गया है।

पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया नेट स्कोर आधारित होगी। पीएचडी के लिए पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, रसायन, गणित, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, जीवविज्ञान, वाणिज्य, कृषि विस्तार, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, सामाजिक कार्य जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश से मिलेगा दाखिला पीआरएसयू की ओर से संचालित होने वाले व्यावसायिक कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होगा। इसमें बीबीए (आईपीएम), बीए-एलएलबी (आनर्स), बीसीए, बीफार्मा, बीएससी (एग्रीकल्चर आनर्स), इंटीग्रेटेड एमटेक (एआइ एवं डेटा साइंस), एमबीए, एमबीए इन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेंस, एलएलएम, एमसीए, और कृषि विज्ञान से संबंधित एमएससी पाठ्यक्रम शामिल हैं। पारंपरिक कोर्स में मेरिट पर होगा दाखिला पीआरएसयू एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित होने वाले पारंपरिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। इसमें एमए, एमएससी, एमकाम, एमएसडब्ल्यू जैसे परास्नातक कोर्स शामिल हैं। साथ ही ज्योतिष, कर्मकांड, योग, एनजीओ प्रबंधन, क्रिमिनोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, पर्यटन एवं आतिथ्य जैसे डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें