Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजमहाकुम्भ के लिए जितना जरूरी उतना होगा रिंग रोड का काम

महाकुम्भ के लिए जितना जरूरी उतना होगा रिंग रोड का काम

प्रयागराज में महाकुम्भ से चार महीने पहले, रिंग रोड परियोजना के महत्वपूर्ण हिस्से को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने की योजना शुरू हो गई है। गंगा तक पहुंचने वाले हिस्से को पहले पूरा किया जाएगा, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 Aug 2024 05:32 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ शुरू होने में अब चार महीना शेष बचा है तो सबसे महत्वपूर्ण रिंग रोड परियोजना के बेहद जरूरी हिस्से को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने की योजना शुरू हो गई है। फिलहाल, पूरा काम महाकुम्भ तक पूरा नहीं हो सकेगा। ऐसे में अब वो हिस्सा जहां से श्रद्धालुओं की गंगा तक पहुंच होगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। शेष हिस्से का काम महाकुम्भ के बाद होगा। रिंग रोड का निर्माण करछना और फूलपुर तहसीलों में किया जा रहा है। नैनी की ओर से एक हिस्सा गंगा तक आएगा जहां पर 3.1 किलोमीटर का एक पुल प्रस्तावित है जो झूंसी की ओर के हिस्से को जोड़ेगा। इस पुल का काम फिलहाल पूरा नहीं होगा। एनएचएआई के अफसरों का कहना है कि इस हिस्से को छोड़कर हमारा यही प्रयास रहेगा कि गंगा तक का हिस्सा पूरा हो जाए। जिससे श्रद्धालु यहां तक पहुंच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें