Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News गंगा का जलस्तर घटने के बाद खोला गया स्लूज गेट

गंगा का जलस्तर घटने के बाद खोला गया स्लूज गेट

Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा का जलस्तर घटने के बाद बक्शी बांध का स्लूज गेट खोला गया। सिंचाई विभाग ने बुधवार सुबह आठ बजे स्लूज गेट खोलने पर नालों का पानी बांध के नीचे से निकलने लगा। इससे पहले एक सप्ताह तक स्लूज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 Aug 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। गंगा का जलस्तर घटने के बाद बक्शी बांध स्थित स्लूज गेट खोल दिया गया। सिंचाई विभाग (बाढ प्रखंड) ने बुधवार सुबह आठ बजे स्लूज गेट खोला तो नालों का पानी बांध के नीचे से निकलने लगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक सप्ताह पहले स्लूज गेट बंद किया गया। इस दौरान घरों और बारिश का पानी पंपों के जरिए निकाला जा रहा था। स्लूज गेट बंद होने के बाद अल्लापुर के लोग तेज बारिश नहीं होने की प्रार्थना कर रहे थे। कई साल पहले स्लूज गेट बंद होने के दौरान बारिश का पानी क्षेत्र में एकत्र हो गया। जजलभराव में एमएल कान्वेंट के छात्र फंस गए थे। छात्रों को लोगों ने स्कूल से निकाला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें