आसान रहा अंग्रेजी का पेपर, समय से पहले किया हल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्राओं ने अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को आसानी से हल करने का दावा किया है। काशी प्रसाद हिंदू इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान...
प्रतापगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शुक्रवार को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आसानी पूर्वक हल करने की बात परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्राओं ने कही है। छात्राओं ने दावा किया है कि पहले से तैयारी करने के बाद उन्हें अंग्रेजी के प्रश्नों को हल करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।
शहर के काशी प्रसाद हिंदू इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र करने वाली छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। परीक्षा में प्रतिभाग कर बाहर निकले छात्रों में भी सरल प्रश्न पत्र होने की चर्चाएं रहीं। बहुविकल्पीय प्रश्नों को आसानी से हल करने के बाद परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी के व्याकरण की बेहतर तैयारी की मदद से निबंध लिखने में रुचि दिखाई, प्रश्न पत्र में अंग्रेजी अनुवाद के निबंध लिखने पर सबसे अधिक अंक भी बोर्ड ने तय किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।