ट्रकों की भिड़ंत में घायल चालक की मौत, दूसरे पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के कुशलपुर गांव की प्रियंका सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके भाई कृष्ण बीर सिंह, जो ट्रक चालक था, का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। घटना 18 दिसम्बर को हुई, जब ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक...
कुंडा, संवाददाता। मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव निवासी प्रियंका सिंह पत्नी स्व. सूरजबीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका 38 वर्षीय भाई कृष्ण बीर सिंह ट्रक चालक था। 18 दिसम्बर को ट्रक पर सामान लादकर प्रयागराज से उतरीपुरा जा रहा था। उसके साथ में हेल्पर भूपाल सिंह निवासी ग्राम लालापुर बेवर मैनपुरी भी रहा।
रात करीब 2.30 बजे हथिगवां थाना क्षेत्र के नीलकंठ होटल समसपुर गांव के पास आगे जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे संभालने के बाद भी उसके भाई की ट्रक पीछे से आगे वाली ट्रक में भिड़ गई। जिससे उसका भाई कृष्णबीर सिंह गंभीर घायल हो गया। पुलिस पहुंची तो इलाज को ले गई, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता प्रियंका सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।