कोटे की दुकान, पंचायत भवन और स्कूल में चोरी
Pratapgarh-kunda News - कटरा मेदनीगंज के भदोही गांव में चोरों ने मंगलवार रात कोटे की दुकान, स्कूल से राशन और पंचायत भवन से कम्प्यूटर उपकरण चुरा लिए। चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर करीब 25 क्विंटल राशन चुराया। पुलिस ने मामले...
कटरा मेदनीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव में चोर मंगलवार रात कोटे की दुकान, स्कूल से राशन और पंचायत भवन से कम्प्यूटर उपकरण चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। भदोही गांव का कोटा अनिल कुमार सिंह आनंद प्रसाद इंटर कॉलेज के बगल चलाते हैं। मंगलवार रात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर करीब 25 क्विंटल राशन उठा ले गए। बुधवार सुबह पीछे का दरवाजा टूटा देख लोगों ने कोटेदार को जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने घटना की छानबीन की। चोर पास में बने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम का सामान और कुछ दूर पर बने पंचायत भवन से दो सीसीटीवी कैमरे, अन्य सामान भी उठा ले गए। कोटेदार ने मामले में केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।