युवक को गोली मारने में रिटायर फौजी का भाई गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा गांव में एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी रिटायर फौजी के भाई गिरजा शंकर पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिटायर फौजी रामबास पांडेय उर्फ बमशंकर अब तक...
डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा गांव में युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी रिटायर फौजी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिटायर फौजी का अब तक सुराग नहीं लग सका। जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा में शनिवार रात रिटायर फौजी रामबास पांडेय उर्फ बमशंकर ने गाली देने का विरोध करने पर अंकित को गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में घायल के पिता कल्पनाथ पांडेय रिटायर फौजी, उसकी पत्नी, भाई और भतीजे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। एसओ धर्मेंद्र सिंह, एसआई आशीष पटैरिया ने रिटायर फौजी के भाई गिरजा शंकर पांडेय को मंगलवार रात गांव के पास से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।