शराब की कई दुकानों का हुआ विरोध
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद शराब की दुकानों के खुलने के खिलाफ लोगों ने विरोध किया। स्टेशन मोड़ के पास मॉडल शॉप के सामने लोग धरने पर बैठे। उनका आरोप था कि शराबियों की वजह से...
प्रतापगढ़, संवाददाता। आबकारी विभाग से लाइसेंस जारी होने के बाद नए सत्र में पहले दिन मंगलवार को खुलने वाली कई शराब की दुकानों के स्थान को लेकर लोगों ने विरोध जताया। शहर में स्टेशन मोड़ के पास मॉडल शाप के सामने लोग टेंट और बैनर लगाकर दिन भर बैठे रहे। ऐसे में मॉडल शॉप पहले दिन नहीं खुल सकी। स्टेशन मोड़ की मॉडल शॉप को लेकर कई दिन से मोहल्ले के लोग विरोध कर रहे थे। इसके लिए लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंगलवार को मॉडल शॉप के बाहर टेंट लगाकर लोग धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि आसपास रहने वालों को जीना दुश्वार हो गया है। यहां शराबियों का जमावड़ा रहता है। वह महिलाओं के बाहर निकलने पर भद्दे कमेंट करते हैं। करीब में ही कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं का आना जाना रहता है। कॉलेज के करीब वैसे भी शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। दोपहर में मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा को लोगों ने ज्ञापन देकर मॉडलशॉप वहां से हटाने की मांग की। इसके बाद भी लोग दिनभर बाहर बैठे थे। शाम को पीएसी पहुंची, लेकिन लोग नहीं हटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।