Murder of 2 5-Year-Old Boy in Kunda Shocks Community Ongoing Investigation पुलिस, फॉरेंसिक और स्वॉट टीम ने दूसरे दिन भी की छानबीन, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMurder of 2 5-Year-Old Boy in Kunda Shocks Community Ongoing Investigation

पुलिस, फॉरेंसिक और स्वॉट टीम ने दूसरे दिन भी की छानबीन

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में वार्षिकी कार्यक्रम के दौरान ढाई वर्षीय मासूम युवराज की हत्या का मामला सामने आया। उसका शव तालाब के किनारे मिला, जबकि परिवार कार्यक्रम में व्यस्त था। पिता ने एक बालिका पर हत्या का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 17 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस, फॉरेंसिक और स्वॉट टीम ने दूसरे दिन भी की छानबीन

कुंडा, संवाददाता। वार्षिकी कार्यक्रम दौरान ढाई वर्षीय मासूम बालक की हत्या को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी थाने की पुलिस के साथ स्वॉट और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य खंगालती रही। परिजनों के साथ ही कुछ अन्य लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई। इकलौते बेटे की हत्या को लेकर घर में चित्कार गूंजती रही। नवाबगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा कड़रौं गांव निवासी मनोज पटेल के ढाई वर्षीय इकलौते बेटे युवराज का शव बुधवार रात घर के पास तालाब किनारे पाया गया था। उस समय परिवार के लोग वार्षिकी कार्यक्रम में व्यस्त थे। माथे पर चोट के निशान होने पर पिता मनोज ने घर से उसे साथ ले जाने वाली एक बालिका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।

शुक्रवार को गांव पहुंचीं पुलिस टीमें कई घंटे तक गांव में डटी रहीं। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से लेकर घर तक कई जगह साक्ष्य संकलन किया। पुलिस और स्वॉट टीम ने परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ की। तीन बहनों के इकलौते भाई युवराज की मौत को परिजन भूल नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार को भी परिजनो में चित्कार मचा रहा। एसओ संतोष सिंह का कहना है कि मामले को लेकर गहन पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।