चलती स्कूटी से गिरा फायरकर्मी, थम गई सांस

हृदयगति रुकने से फायरकर्मी की मौत हो गई। सीओ सहित पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 Sep 2020 05:03 PM
share Share

हृदयगति रुकने से फायरकर्मी की मौत हो गई। सीओ सहित पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उदयपुर फायर स्टेशन पर तैनात जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर के काछीपुर नडार निवासी प्रकाश सिंह (59) शुक्रवार को अपराह्न स्कूटी से लालगंज सीओ कार्यालय जा रहे थे। घुइसरनाथ रोड पर अचानक वह स्कूटी से गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर सड़क के किनारे लिटा दिया और एम्बुलेंस को फोन करने लगे लेकिन तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। सूचना मिलते ही सीओ जगमोहन तथा थाना प्रभारी राकेश भारती घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रकाश की तीन संतान व पत्नी घर पर ही रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें